CG- 12वीं में फेल स्टूडेंट ने किया सुसाइड: रिजल्ट आने के बाद छात्र ने की आत्महत्या.... 12वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने पहली मंजिल से लगा दी छलांग.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल......
Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide Raipur News: एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. 12 में फेल होने पर छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम सहस्त्रांशु पांडे था. बोर्ड के नतीजे आने के बाद 12वीं में फेल होने से नाराज छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मामला थाना डीडी नगर के डंगनिया का है. सहस्त्रांशु का आज रिजल्ट आया था, जिसमे वो अनुत्तीर्ण था. इस बात से वो काफी परेशान था. 12वीं पढ़ने वाले सहस्त्रांशु पांडे ने अपने घर की पहली मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.




Chhattisgarh, Student who failed in 12th committed suicide
Raipur News: एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. 12 में फेल होने पर छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम सहस्त्रांशु पांडे था. बोर्ड के नतीजे आने के बाद 12वीं में फेल होने से नाराज छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मामला थाना डीडी नगर के डंगनिया का है. सहस्त्रांशु का आज रिजल्ट आया था, जिसमे वो अनुत्तीर्ण था. इस बात से वो काफी परेशान था. 12वीं पढ़ने वाले सहस्त्रांशु पांडे ने अपने घर की पहली मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. (Chhattisgarh Student who failed in 12th committed suicide)
सहस्त्रांशु ने खुदकुशी का जो रास्ता चुना वो बेहद ही दर्दनाक है. रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम ना देख सहस्त्रांशु काफी परेशान था. वो अपने परिजनों से भी बातें नहीं कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसकी जांच में जुट गई है. जब घर के अन्य लोग दूसरे कामों में व्यस्त थे तो छत पर चला गया और फिर वहां से उसने छलांग लगा दी. (Chhattisgarh Student who failed in 12th committed suicide)
घटना की सूचना मिलने के बाद डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने छात्र के शव को अपने कब्जे में ले लिया. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. (Chhattisgarh Student who failed in 12th committed suicide)