CG- DSP प्रमोशन BREAKING: गृह विभाग से आदेश जारी, 25 निरीक्षक/कंपनी कमांडर बने डीएसपी/सहायक सेनानी, देखें आदेश.....
Chhattisgarh DSP Promotion News, Order issued from Home Department, 25 Inspector/Company Commander became DSP/Assistant Fighter




Chhattisgarh DSP Promotion News, Order issued from Home Department, 25 Inspector/Company Commander became DSP/Assistant Fighter
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश जारी किया है। 25 निरीक्षक / कंपनी कमांडर / को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग (उप पुलिस अधीक्षक / सहायक सेनानी) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
उप पुलिस अधीक्षक की लिस्ट
येशेश्वरी येरेवार
महालक्ष्मी कुलदीप
लम्बोदर पटेल
तोबियस खाखा
रमेश कुमार मरकाम
डेरहा राम टण्डन
कृष्णकांत बाजपेयी
सुरेश कुमार ध्रुव
संजय कुमार सिंह
संतोष कुमार जैन
सत्य प्रकाश तिवारी
मो. मोहसिन खान
राजेश कुमार साहू
सुशान्तो बनर्जी
कौशिल्या साहू
इफ्फत आरा खैरानी
यदुमणी सिदार
सहायक सेनानी की लिस्ट
भीमसेन्ट लकड़ा
बेनेदी एक्का
अजीत कुजूर
दयाराम नेताम
आनंद सिंह रावत
सुरेश कुमार गोंड
अजयदान निज
आनंद कुमार तिर्की
अधिकारियों की पदस्थापना संबंधी आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे। उपरोक्त पद की उपयुक्तता अभिनिश्चत करने के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम 1961 के नियम 9 के अनुसार स्थानापन्न के परीक्षण की सामान्यतः दो वर्ष की कालावधि होगी।