VIDEO: CM की बहन की कार को पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया, अंदर ही बैठीं थीं, कार समेत उठा ले गई पुलिस, देखें वीडियो.....

Police drags away the car of CM's sister with the help of a crane, Video Viral , Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane, Hyderabad: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी (YSRTP) प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से उठा लिया है। शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं। केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वाईएसआरटीपी प्रमुख सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं थीं। हैदराबाद पुलिस ने सोमाजीगुडा से शर्मिला रेड्डी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने क्रेन से उठा कर खिंचवा दिया। (Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane)

VIDEO: CM की बहन की कार को पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया, अंदर ही बैठीं थीं, कार समेत उठा ले गई पुलिस, देखें वीडियो.....
VIDEO: CM की बहन की कार को पुलिस ने क्रेन से खिंचवाया, अंदर ही बैठीं थीं, कार समेत उठा ले गई पुलिस, देखें वीडियो.....

Police drags away the car of CM's sister with the help of a crane, Video Viral 

 

Hyderabad: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी (YSRTP) प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से उठा लिया है। शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं। केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वाईएसआरटीपी प्रमुख सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं थीं। हैदराबाद पुलिस ने सोमाजीगुडा से शर्मिला रेड्डी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने क्रेन से उठा कर खिंचवा दिया। (Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane)

 

शर्मिला ने केसीआर के घर का घेराव करने का ऐलान किया था। प्रदर्शन कर रहीं शर्मिला को पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें एक किलोमीटर पहले ही रोक लिया। शर्मिला खुद ही एसयूवी गाड़ी चला रहीं थीं। पुलिस के गाड़ी रोकने के बाद शर्मिला ने खुद को गाड़ी के अंदर बंद कर लिया। पुलिस ने लॉक तोड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी ना मिलने पर पूरी कार को ही क्रेन से टो कर दिया। देखें वीडियो....

शर्मिला जगन मोहन रेड्डी की बहन होने के साथ-साथ अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं। उन्होंने जुलाई 2021 में YSR तेलंगाना पार्टी लॉन्च की थी। एक दिन पहले ही शर्मिला पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था। उन्होंने 'शर्मिला गो बैक' के नारे लगाए थे और ज्वलनशील लिक्विड डाला था। इसके कारण बस में आग लग गई थी। तेलंगाना में टीआरएस और वाईएसआरटीपी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। (Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane)