CG की छात्रा से शिमला में दुष्कर्म: Facebook से हुई दोस्ती... नाबालिग को भगाकर अपने साथ हिमाचल ले गया युवक... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime News, Girl student raped in Shimla, Friendship with Facebook, young man took minor away with him to Himachal, Accused Arrested, Kondagaon




Chhattisgarh Crime News, Girl student raped in Shimla, Friendship with Facebook, young man took minor away with him to Himachal, Accused Arrested
Kondagaon: कोंडागांव पुलिस ने अनाचार के आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया। थाना बड़े डोंगर द्वारा आरोपी ललित कुमार को जेल भेजा गया। नाबालिक लडकी सुबह स्कूल जा रही हॅू कहकर घर से निकली थी। शाम तक वापस नही आयी। जिनका पता-तलाश किया गया। पता नही चलने की रिपोर्ट पर थाना बड़ेडोंगर में अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की व्यपहृत बालिका का पता -तलाश किया गया। शिमला, हाडाबोई, जिला-मण्डी के पास होने की जानकारी उपरार्न्त वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से थाना बडेडोंगर से पुलिस टीम गठित कर हाडाबोई, शिमला से व्यपहृत बालिका को दस्तायाब किया गया। जिन्हे पुछताछ की गयी। बाद ब्यान के आधार पर प्रकरण में धारा 376(2)(ढ) भादवि, 06 पाॅक्सो एक्ट जोडी गयी ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना बड़े डोंगर से पुलिस टीम गठित कर हिमाचल प्रदेश रवाना किया गया था।
जहां टीम द्वारा शिमला पहुंचकर प्रकरण के आरोपी ललित कुमार का पता-तलाश कर स्नोवैली हाॅटल षिमला के पास आरोपी ललित पिता नरेश निवासी हाडाबोई, जिला-मण्डी, को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर थाना बडेडोंगर लाया गया। आवश्यक कायर्वाही के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।