CG News : पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, स्वजनों का आरोप- पुलिस की प्रताड़ना से हुई मौत, परिजनों ने भाजपाईयों के साथ मिलकर थाने में मचाया बवाल.....
छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत होने से हडकंप मच गया है। वहीं मौत से गुस्साए परिजन और भाजपाईयों ने नेशनल हाईवे 30 में कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।




धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत होने से हडकंप मच गया है। वहीं मौत से गुस्साए परिजन और भाजपाईयों ने नेशनल हाईवे 30 में कुरूद में चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की न्यायिक जांच कराने के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
बताया जा रहा है कि कुरूद के वार्ड क्रमांक 2 निवासी शिवचरण चक्रधारी को शराब बेचने के आरोप में कुरूद पुलिस थाने लेकर आई थी। इसी दौरान मृतक चलते-चलते अचानक गिर गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। जहां जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है पुलिस की पिटाई से ही शिवचरण की मौत हुई है, जिसके चलते परिजनों और भाजपाईयों ने कुरूद टीआई को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मिर्गी से शिवचरण की मौत हुई है, साथ ही कहा की मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी।