School Reopen In Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्‍कूल,शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को दिए यें आवश्यक निर्देश…

छत्तीसगढ़ में कल 26 जून से सभी स्कूल पुनः खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ा दिया था।

School Reopen In Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्‍कूल,शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को दिए यें आवश्यक निर्देश…
School Reopen In Chhattisgarh : छत्‍तीसगढ़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्‍कूल,शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को दिए यें आवश्यक निर्देश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल 26 जून से सभी स्कूल पुनः खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 25 जून तक बढ़ा दिया था। छात्र और शिक्षक अब स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे। राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

School Will Open : स्कूलों के खुलने के साथ ही, राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षा का नियमित क्रम फिर से बहाल हो जाएगा। सरकार ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और उन्हें स्कूल के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें। 

    उल्लेखनीय है कि 18 जून से नए सत्र का आरंभ करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसे स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय के आदेशानुसार नया सत्र 26 जून से आरंभ करने का निर्णय लिया गया।