CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,बड़े पैमाने में अधिकारियों के हुए तबादले,देखे आदेश...

राज्य सरकार ने 16 कार्यपालन अभियंता, और 34 असिस्टेंट इंजीनियर/एसडीओ के पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए हैं।

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,बड़े पैमाने में अधिकारियों के हुए तबादले,देखे आदेश...
CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,बड़े पैमाने में अधिकारियों के हुए तबादले,देखे आदेश...

नया भारत डेस्क : राज्य सरकार ने 16 कार्यपालन अभियंता, और 34 असिस्टेंट इंजीनियर/एसडीओ के पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए हैं।

इन्हें मिला कार्यपालन अभियंता का प्रभार


राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अजय खरे को धमतरी,वीरेंद्र कंवर को सुकमा,विरेंद्र मरकाम को खैरागढ, प्रदीप नदिया को धमतरी, धर्मेंद्र मेश्राम को कांकेर,आर के सिंघई को महानदी गोदावरी कछार रायपुर,शशांक सिंह को जांजगीर,सुरेश पांडेय को बेमेतरा, आशुतोष सारस्वत को दुर्ग,सी एस शिवहरे को रुद्री,व्ही के सिरमौर को बलौदाबाजार,वेद पांडेय को जगदलपुर,संजय मिंज को बलरामपुर,ए पी निरंजन को डिविजन 1 अंबिकापुर,अगस्टीन टोप्पो को बैकुठपुर,एच एस ध्रुव को वि/या संभाग रुद्री,आर के धृतलहरे को वि/या महानदी गोदावरी कछार रायपुर,आर के असाटी को महानदी गोदावरी कछार रायपुर,अशोक चौधरी को नारायणपुर, मनीष गुप्ता केलों परियोजना सर्वे संभाग रायगढ़,प्रकाश राव फुलेकर केलो परियोजना बांध मंडल खरसिया का कार्यपालन अभियंता नियुक्त किया गया है।

असिस्टेंट इंजीनियर/ एसडीओ पोस्टिंग


सिंचाई विभाग में निर्मल पांडेय को जगदलपुर,भोलानाथ उसेंडी को जगदलपुर,मनोहर नाग को एसडीओ कोंटा,तुलसी नाग को एसडीओ गीदम,अनिकेत लहरे को एसडीओ बीजापुर, एस एन शर्मा एसडीओ भोपालपट्टनम,कौशल मराबी बीजापुर, रामनारायण खरे असिस्टेंट इंजीनियर भैरमगढ,होमराम मरकाम असिस्टेंट इंजीनियर कुआकोंडा,अंकित अग्रवाल असिस्टेंट इंजीनियर कुआकोंडा,निरंजन राम असिस्टेंट इंजीनियर नारायणपुर,तुलेश्वर नेताम असिस्टेंट इंजीनियर ओरछा,भोलाशंकर असिस्टेंट इंजीनियर ओरछा,अशोक साहू असिस्टेंट इंजीनियर ओरछा,अजय पैंतरा असिस्टेंट इंजीनियर जगदलपुर,अभिनव श्रीवास्तव असिस्टेंट इंजीनियर सालेमेटा, मनोज पराते असिस्टेंट इंजीनियर महानदी गोदावरी कछार रायपुर,आर के रिछारिया महानदी परियोजना रायपुर,सुधीर सुखदेव एसडीओ जांजगीर बिर्रा,एस के सिलारे एसडीओ नरियरा,व्ही व्ही मलैया एसडीओ फिंगेश्वर,शुभम गुप्ता एसडीओ डिविज़न 2 अंबिकापुर,लक्ष्मीनारायण निराला एसडीओ डिविज़न 6 बलौदा बाज़ार,एवं एन केंवट एसडीओ तिल्दा,कुलेश्वर जोशी असिस्टेंट इंजीनियर नारायणपुर,कुलदीप बंजारे असिस्टेंट इंजीनियर नारायणपुर,अखिलेश यादव सब इंजीनियर कोंडागांव,एस के नेताम असिस्टेंट इंजीनियर महानदी परियोजना रायपुर,एस आर जाटव एसडीओ कांकेर,मनोज गुप्ता एसडीओ कांकेर,शिवशंकर रात्रे एसडीओ कोरबा,एम पी वर्मा असिस्टेंट इंजीनियर महानदी गोदावरी कछार रायपुर,राजकुमार चंद्रवंशी एसडीओ अभनपुर,प्रमोद पाल एसडीओ डिविज़न चार रायपुर,अशोक पाटिल असिस्टेंट इंजीनियर अटल नगर नया रायपुर नियुक्त किया गया है।