CG- 'मेरे भाई को शराब पिलाकर बिगाड़ रहे हो': हाथ-मुक्का और पत्थर से मारपीट कर निर्मम हत्या, एक ही परिवार के 4 सदस्य गिरफ्तार
04 accused who murdered a person were arrested




नयाभारत डेस्क। एक व्यक्ति की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भाई को शराब पिलाकर बिगाड़ रहे हो इस प्रकार की बात को लेकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर ग्राम दर्रा में हाथ मुक्का एवं पत्थर से मारपीट कर मृतक रामशंकर साहू की निर्मम हत्या कर दी गई। बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर सभी 04 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
प्रार्थी सुभाष कुमार साहू निवासी ग्राम दर्रा द्वारा चौकी गिरौदपुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके चाचा रामशंकर साहू को गांव में ही आरोपियों द्वारा गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज कर, हाथ-मुक्का एवं पत्थर आदि से गंभीर रूप से मारपीट कर दिया गया है। की सूचना पाकर मैं तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर मेरे चाचा रामशंकर बेहोश अवस्था में थे। उन्हें लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मैं तत्काल सरकारी अस्पताल कसडोल लेकर गया, जहां डॉक्टरों द्वारा चाचा रामशंकर साहू को मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट पर पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी में अपराध क्र. 236/2024 धारा 296,103(1),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चौकी गिरौदपुरी से सहायक उप निरीक्षक देवानंद माथुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र कुमार साहू, आरक्षक लकेश्वर पुरैना, मनोज साहू की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर सभी चार आरोपियों को हिरासत में दिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मेरे भाई पप्पू को शराब पिलाकर बिगाड़ रहे हो, इस प्रकार की बात बोलकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर मृतक को हाथ मुक्का एवं पत्थर आदि से गंभीर रूप से मारपीट कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. कृष्ण कुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दर्रा चौकी गिरौदपुरी
2. राजेश कुमार साहू उर्फ़ पप्पू साहू उम्र 34 साल निवासी ग्राम दर्रा चौकी गिरौदपुरी
3. उमेश कुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दर्रा चौकी गिरौदपुरी
4. रविशंकर साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दर्रा चौकी गिरौदपुरी