पूर्व सीएम भूपेश बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू में इस बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप पढ़े पूरी ख़बर




केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का एक बयान सामने आया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदी का समय कम बताने को लेकर तंज कसते हुए तोखन साहू ने कहा कि, सरकार धान खरीद रही है,भूपेश बघेल को चिंता करने की बात नहीं है.
भाजपा किसान की सरकार है ,एक मुश्त दान खरीदने के बाद कही थी. अपने कार्यकाल में किसानों को परेशान करते थे. सरकार पूरा धान खरीद रही है भूपेश बघेल को चिंता करने की जरूरत नहीं है, भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है.
प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठा दिया हैं:
इसलिए लोगों को ध्यान भटकने के लिए अपने आप को नेता बनाने के लिए इस तरह के बयान बाजी करते हैं.प्रदेश की जनता ने उन्हें घर बैठा दिया हैं , आप पाटन के विधायक बन कर रहे.सूरजपुर की घटना पर कहा, जो भी तो सूरजपुर के घटना पर कार्रवाई हो रही है, कोई भी अपराधी नहीं बचेगा.छोटे शहरों की विकास को लेकर कहा कि, शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा सभी शहरों की चिंता की जा रही है, आने वाले समय में 500 स्मार्ट सिटी का विस्तार होने वाला है, इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा.