CG - राजधानी में हिट एंड रन का मामला, कार चालक युवक ने बाइक सवार को 1 किलोमीटर तक घसीटा, आधा दर्जन लोगों को मारी ठोकर, सभी का इलाज जारी....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को सिद्धार्थ चौक से बूढ़ापारा चौक तक घसीटा।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को सिद्धार्थ चौक से बूढ़ापारा चौक तक घसीटा। रास्ते पर स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने कार का पीछा कर उसे रोका और कार में फंसे युवक की जान बचाई। इस बीच उसने पुलिस लाईन पेट्रोल पंप से लेकर पुरानी बस्ती थाने तक कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल कुछ घायलों का इलाज निजी अस्पताल में और कुछ घायलों का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस में दी जिसके बाद पुलिस ने तेज रफ्तार कार चालक को घेराबंदी कर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में युवक और युवती सवार थे। स्थानीय लोगों ने जब कार को रोका तो उसमें सवार युवती ने लोगों के साथ बहस करने लगी। पुलिस ने कार चालक युवक रोहन नाग और साथी महिला को हिरासत में ले लिया है और कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।