CG - पार्षद बनने की चाह रखने वाला सचिन झा, गरीबों की सेवा करने बनना चाहता हूं मैं पार्षद...

CG - पार्षद बनने की चाह रखने वाला सचिन झा, गरीबों की सेवा करने बनना चाहता हूं मैं पार्षद...
CG - पार्षद बनने की चाह रखने वाला सचिन झा, गरीबों की सेवा करने बनना चाहता हूं मैं पार्षद...

गरीबों की सेवा करने बनना चाहता हूं पार्षद : सचिन झा

जगदलपुर : लोकसभा चुनाव का परिणाम अगले पखवाड़े में घोषित हो जाएगा और उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी संभवतः नवंबर- दिसंबर में चुनाव भी हो सकता है यह चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होंगे वह तो भविष्य के गर्त में हैं किंतु उससे पूर्व ही युवाओं में चुनाव लड़ने की होड़ लगी हुई है।

ऐसे ही दलपत सागर वार्ड के युवा सचिन झा भी पार्षद चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। दलपत सागर वार्ड निवासी सचिन झा अभी काकतीय महाविद्यालय में बेचलर आफ आर्ट्स के छात्र हैंं। गरीबों की सेवा के लिए वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।

सचिन झा के पिता अशोक झा छोटे से पान की दुकान चला कर उनको शिक्षित किया तथा वह गरीबी को नजदीक से देखा है। गरीबों का कोई खेवनहार कोई नहीं होता है इसलिए गरीब होने के नाते मैं चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहता हूं जिससे मैं गरीबों की सेवा कर सकु़ं।