11 मौत बड़ा हादसा: नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, बच्ची समेत तीन के शव बरामद ,आठ अभी भी लापता… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी……




मुंबई 14 सितम्बर 2021. महाराष्ट्र के अमरावती में दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसें में 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं आठ लोग अभी भी लापता हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोगों से सवार एक नाव वर्धा नदी को पार कर रही थी। संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। इसमें सवार 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं आठ लोग अभी भी लापता हैं. इनकी तलाश जारी है. हादसा अमरावती में मौजूद वर्धा नदी में हुआ. फिलहाल प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें कि पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था. वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई थी. वहीं कुछ लापता हो गए थे. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे थे.