CG - शहर में बस्तर दशहरा में आये लोगो से की गई लुटपाट, आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम, चार मोबाईल एवं नगदी रकम 8500 को छिनकर कर हुये थे फरार सभी आरोपी...




शहर में बस्तर दशहरा में आये लोगो से की गई लुटपाट
आरोपियो ने चाकू दिखाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम
चार मोबाईल एवं नगदी रकम 8500 को छिनकर कर हुये थे फरार सभी आरोपी
आरोपियो के खिलाफ सिटी कोतवाली में तीन मामलें दर्ज
आरोपियो से एक मोबाईल फोन एवं एक चाकू बरामद
नगदी रकम-1100/-रूपये
नाम आरोपी :- 1.शुभम कुमार पिता विनोद कुमार नि0 महारानी वार्ड पानी टंकी के पस जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
2.राॅकी नाग उर्फ मनीष नाग पिता स्व0 मंगल नि0 मुर्ति लाईन महारानी वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र मोती तालाबपारा एवं संजय मार्केट में हुये लुटपाट के तीन मामले में आरोपियो को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि 13 अक्टुबर 2024 को सुबह 3 बजे प्रार्थी मोहन कवासी अपने दोस्त समारू मंडावी के साथ मावली परगाव देखने के बाद माॅ दंतेश्वरी मंदिर से मोती तालाब पारा की ओर जा रहे थे। उसी समय मोती तालाब पारा लुक्कड भवन के पास पहले से उपस्थित शुभम कुमार, राॅकी, एवं अन्य साथी हमे रोककर पकडे और सभी मिलकर जेब में रखे आईटेल का मोबाईल एवं नगदी रकम 500 रूपये को निकाल लिये, जिसे रोकने पर मुझे डरा धमका कर अपने पास रखे चाकू से दाहिने पैर जांघ मारकर चोट पहुंचाये मेरे पैसे और मोबाईल को चारो व्यक्ति लुट कर भाग गये।
तथा प्रार्थी विष्णु कवासी निवासी मावलीभाटा तोकापाल अपने दोस्तो के साथ मावली परगाव देखने जगदलपुर आये थे देखने के बाद सभी पैदल अपने गावं जाने के लिये मोती तालाबपारा होण्डा शोरूम के पीछे पहुंचे थे कि वहाॅ पर पहले से शुभम कुमार,राॅकी,अकबर एवं अन्य साथी इन्हे रोककर इधर कहा जा रहे हो बोलकर सभी मिलकर हमे डराधमका कर दोस्त रोहन के जेब से मोटोरोला कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रूपये एवं शंकर पोयाम के जेब से एक रेडमी मोबाईल नगदी रकम 3000 रूपये तथा प्रार्थी के जेब से नगदी रकम 2000 रूपये को निकाले जिसे रोकने पर डरा धमका कर हाथ मुक्का एवं अपने पास रखे चाकू से बांये कमर में मारकर चोट पहुंचाये है।
इसी प्रकार से प्रार्थी दासो कष्यप नि0 ग्राम घाटकवाली जुनापारा अपने दोस्त मनीष बघेल के साथ दशहरा मावली परगाव देखने जगदलपुर आये थे मावली परगाव देखने के बाद अपने दोस्त के साथ गावं जा रहे थे कि संजय मार्केट फारेस्ट आफिस के पास चार व्यक्तियों ने हमे देखकर रोककर पकड लिये और कहा जा रहे हो बोलकर सभी मिलकर एक राय होकर हमे डरा धमका कर भय दिखाकर पेंट जेब से वीवो कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 500 रूपये को लुट कर ले गये है कि सभी प्रार्थीयो के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-473/2024 धारा 309(6),3(5) बीएनएस, अप0क्र0-474/2024 धारा 309(6),3(5) बीएनएस तथा अप0क्र0-475/2024 धारा 309(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो व माल-मुलजिम की पता तलाश किया गया।
दौरान अनुसंधान के टीम द्वारा मामले के प्रार्थियो से घटना के बारे में विस्तृत पुछताछ एवं घटनास्थल पहुंचकर, आसपास के लोगो से पुछताछ कर पतासाजी किया गया।
दौरान पतासाजी एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेहियो के बारे में पता चला जिनकी विस्तृत जानकारी लेकर प्रकरण के मुख्य आरोपी शुभम कुमार और राॅकी नाग उर्फ मनीष नाग को पकडकर हिरासत लिया गया। जिनसे पुछताछ करने पर बताये कि शुभम और राॅकी नाग अपने साथी अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर बस्तर दशहरा में आये लोगो से लुटपाट करने का योजना बनाकर सभी मिलकर दिनांक 13.10.2024 के रात्रि 03 बजे मोती तालाब पारा लुक्कड भवन के पास दो व्यक्तियो को पकडे और डरा धमकाकर उनके जेब से मोबाईल और पैसे निकालने लगे, नही देने पर चारो मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और शुभम अपने पास रखे चाकू से एक व्यक्ति के जांघ में चोट पहुंचाकर, एक मोबाईल और 500 रूपये को चारो लुट लिये।
उसके बाद रात्रि 03ः30 बजे करीबन मोती तालाबपपारा होण्डा शोरूम के पास जाकर दलपत सागर के तरफ से आ रहे तीन लोगो को चारो मिलकर डराये धमका कर एक व्यक्ति के जेब से मोटोरोला कंपनी का एक मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रू0 को एवं दुसरे व्यक्ति के जेब से रेडमी कंपनी के मोबाईल एवं 3000 रू0 को जेब से निकाले उसे बाद तीसरे व्यक्ति के जेब से 2000 रूपये को लुट कर ले गये। जिसके बाद 4 बजे करीबन संजय मार्केट फारेस्ट आफिस के पास चारो जाकर एक लडके को पकडकर उसे डरा धमका कर उसके जेब में रखे वीवो कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 500 रूपये को जेब से निकाल कर लुट कर ले गये। जिसे आपस में सभी बराबर बटवारा किये जिसमें प्रत्येक के हिस्से में 2125 रूपये मिला है बताने पर आरोपी शुभम कुमार के कब्जे से एक मोबाईल नगदी रकम 600 रूपये व एक स्टील का चाकू तथा राॅकी उर्फ मनीष नाग के कब्जे से नगदी रकम 500 रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। मामले में फरार दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी.- भुवनेश्वर पाण्डेय
प्रआर.क्र. - अनंत बघेल, उमेश चंदेल, कोमेश्वर बघेल
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,थनेन्द्र सिन्हा, केशव चंद्रा।