CG - मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा संकल्प पत्र के सभी 178 वादे शीघ्र पूरा करे राज्य सरकार : जैन




मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा संकल्प पत्र के सभी 178 वादे शीघ्र पूरा करे राज्य सरकार : जैन
विधानसभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी के नाम से किए गए थे जारी
प्रत्येक महिला को मिले 500 रुपये में गैस सिलेंडर
प्रत्येक आदिवासी परिवार को दो बकरियां देने का वादा निभाए भाजपा
जगदलपुर : पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा संकल्प पत्र के सभी 178 वादे शीघ्र पूरा करने की मांग राज्य सरकार से की है। मीडिया को जारी बयान में जैन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले मतदाताओं को भरमाने के भाजपाई प्रयासों की कलई खुलने लगी है। महतारी वंदन योजना इसका प्रमाण है। 18 वर्ष से अधिक आयु की समस्त बेटियों- बहनों से फार्म भरवाकर इस योजना के दायरे में लाया गया था।
मोदी की गारंटी में झूठ बोलकर प्रत्येक विवाहित महिला को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। अब राज्य की सत्ता हासिल करने के बाद अनेक नियम- शर्तें थोपकर इस योजना का क्रियान्वयन आनन- फानन में किया जा रहा है। छत्तीसगढ की भाजपा सरकार को मोदी की सभी 178 गारंटियों को पूरा करना चाहिए। अभी तक किसानों के खाते में धान की अंतर राशि नहीं आई है और किसानों से धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने का डंका पीटा जा रहा है।
माफ नहीं करेंगी महिलाएं
पूर्व विधायक ने कहा है कि नारी वंदन के नाम पर भाजपा के छल को आधी आबादी जान- समझ चुकी है। संकल्प पत्र में उल्लेखित योजनाओं को लागू करने में की जा रही आनाकानी, आधे- अधूरे क्रियान्वयन से नाराज महिलाएं भाजपा को माफ नहीं करेंगी। महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर की प्राप्ति भी आज तक नहीं हुई है। महिलाएं पूछ रही हैं कि रानी दुर्गावती योजना भाजपा कब लागू करेगी और बेटियों के जन्म लेने पर 50 हजार रुपये का आश्वासन प्रमाणपत्र कब जारी किए जाएंगे ?
सभी वर्ग ठगा महसूस कर रहे
जैन ने कहा है कि आज समाज के सभी वर्ग भाजपा के द्वारा स्वयं तथा समुदाय को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसान, आदिवासी, महिलाएं, बेरोजगार युवा, सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों पर राज्य सरकार खरा नहीं उतर रही है। भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को कांग्रेस शासन में मिलने वाले निश्चित रकम से भाजपा सरकार ने वंचित कर दिया है। युवाओं से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रैवल अलाउन्स का वादा किया गया था। शिक्षा सत्र समाप्त होने को है और इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार- नौकरी व आजीविका के तमाम वादे अधूरे हैं। कई तो केवल संकल्प पत्र की शोभा बढ़ा रहे हैं।
आदिवासी परिवारों की नाराजगी समझे भाजपा
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि भाजपा आदिवासी परिवारों की नाराजगी व निराशा को समझे। मोदी की गारंटी के तहत राज्य के प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोत्तरी के लिए 2-2 बकरियां देने का वादा किया गया था। इस गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार को ठोस तथा सकारात्मक पहल करनी चाहिए। यही नहीं संकल्प पत्र के समस्त 178 मोदी गारंटियों को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।