CG- डॉक्टर गिरफ्तार BIG NEWS: नर्स से संबंध बनाने करता था अश्लील हरकतें.... नौकरी से टर्मिनेट करने की देता था धमकी…. नामी अस्पताल के डायलिसिस विभाग के HOD पहुंचे हवालात.... मेडिकल ऑफिसर की करतूत जान रह जाएंगे दंग.....
Chhattisgarh famous hospital doctor arrested रायपुर. रायपुर के DKS अस्पताल के डॉक्टर पर एक स्टाफ नर्स ने अश्लील बात करने और नौकरी से बर्खास्त करने का मामला सामने आई है. DKS अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ मामले में आरोपी ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला गोलबजार का है. नर्स के मुताबिक डॉक्टर उनको हमेशा नौकरी से निकाले और सैलरी कम देने को लेकर टॉर्चर करता था.जिससे वो काफी परेशान हो चुकी थी. नर्स से हमेशा छेड़छाड़ करने की फिराक में भी रहता था. (Chhattisgarh famous hospital doctor arrested)




Chhattisgarh famous hospital doctor arrested
रायपुर. रायपुर के DKS अस्पताल के डॉक्टर पर एक स्टाफ नर्स ने अश्लील बात करने और नौकरी से बर्खास्त करने का मामला सामने आया है. DKS अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ मामले में आरोपी ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला गोलबजार का है. नर्स के मुताबिक डॉक्टर उनको हमेशा नौकरी से निकाले और सैलरी कम देने को लेकर टॉर्चर करता था.जिससे वो काफी परेशान हो चुकी थी. नर्स से हमेशा छेड़छाड़ करने की फिराक में भी रहता था. (Chhattisgarh famous hospital doctor arrested)
DKS अस्पताल के डायलिसिस विभाग के HOD को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शिकायत में नर्स ने बताया था कि, जिस समय उसका इंटरव्यू था उस समय से ही डॉक्टर के द्वारा छेड़छाड़ और व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करते थे. डॉक्टर की गंदी मंशा जब कामयाब नहीं हुई तो उसने नर्स की सैलरी जो 14 हजार थी उसे कम करके 8 हजार कर दी थी. महिला नर्स ने जब इस बात का विरोध किया तो डॉक्टर उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी देते थे. (Chhattisgarh famous hospital doctor arrested)
स्टाफ नर्स ने छेड़छाड़ और अश्लील बाते करने का आरोप लगाते हुए डायलिसिस विभाग के HOD के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. नर्स द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने डॉ.विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित नर्स की रिपोर्ट पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विकास सिंह के खिलाफ धारा 354,509 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. (Chhattisgarh famous hospital doctor arrested)