CG - सड़क किनारे मिली महिला की अधजली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या या फिर….जांच में जुटी पुलिस.....
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा गांव में एक अज्ञात महिला की सड़क किनारे अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी सम्बंधित थाने में दे दी गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है।




बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा गांव में एक अज्ञात महिला की सड़क किनारे अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी सम्बंधित थाने में दे दी गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्ट्या पुलिस इस मामले को हत्या कर आरोपी द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश मान रही है। फिलहाल पुलिस जुर्म दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। महिला के शव को शिनाख्त करने के लिए आसपास के गावों में सूचना दी जा रही है। फिलहाल मृतका की अब तक पहचान नहीं हो गई है । पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई है।