CG - पति-पत्नी और वो के बीच मारपीट : महिला ने पति की गर्लफ्रेंड को जमकर पीटा, बीच सड़क पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, लगा लंबा जाम, छुड़ाने बुलानी पड़ी पुलिस....
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से गजब का मामला सामने आया है। जहां जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की प्रेमिका की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस मारपीट की घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों के द्वारा दोनों महिलाओं को छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो नही मानी।




जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से गजब का मामला सामने आया है। जहां जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की प्रेमिका की सरेराह जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस मारपीट की घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों के द्वारा दोनों महिलाओं को छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो नही मानी। लिहाजा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को जमकर फटकार लगाने के बाद थाना ले गयी। मारपीट की इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने विडियों बना लिया, जो कि सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है।
मारपीट का ये पूरा घटनाक्रम जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार को लाला जगदलपुरिया ग्रंथालय के सामने ये घटना घटित हुई। दोपहर के वक्त ये दोनों महिलाओं का आमना-सामना हो गया। जिसके बाद किसी बात को लेकर पहले तो महिलाओं के बीच विवाद शुरू हुआ। इसके बाद शादीशुदा महिला ने दूसरी महिला का बाल पकड़कर उसकी पिटाई करना शुरू दी। मारपीट के दौरान महिला द्वारा उसके पति को छिनने और बच्चें को मारने की कोशिश करने का आरोप महिला पर लगाया गया। जगदलपुर मुख्य मार्ग पर हुए इस मारपीट की घटना के दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक भी जाम हो गया।