CG Elections 2023 Live Update : 10 विधानसभा सीटों में मतदान खत्म, नक्सली हमलों के बीच इन विधानसभा सीटों में मतदान जारी....
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र का पर्व है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। पहले चरण में हो रहे 20 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया में 10 सीटों पर मतदान करने का समय अब समाप्त हो चुका है। वहीं 10 सीटों पर मतदाता अपना मत डाल रहे है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र का पर्व है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। पहले चरण में हो रहे 20 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया में 10 सीटों पर मतदान करने का समय अब समाप्त हो चुका है। वहीं 10 सीटों पर मतदाता अपना मत डाल रहे है।
बता दें कि, 10 सीटों में वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक था. जबकी बाकि के 10 सीटों पर वोटिंग करने का समय 8 से 5 बजे तक है।
इन सीटों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक वोट डाले गए।
इन सीटों पर मतदान जारी
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट में वोटिंग होगी।