छत्तीसगढ़ के इस वन परिक्षेत्र के आसपास तेंदुआ देखे जाने की जानकारी वन विभाग को मिली ग्रामीणों को सतर्क रहने किया गया आदेश पढ़े पूरी खबर




सरायपाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम
के आसपास गांव में सतर्क रहने के लिए वन विभाग ने आज 28 नवंबर को सूचना प्रेषित किया है साथ ही गांव में मुनादी भी कराई गई है।
वन विभाग ने सूचना में बताया है कि सरायपाली के बोंदा,नवापली एवं गिरिशा के आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बोंदा,नावपली गिरसा और बारडोली में मुनादी कराई गई है।