CG- 2 मासूम भाई की मौत: दर्दनाक हादसा, खेलते समय करंट की चपेट में आये 3 बच्चे, 2 बच्चों की मौके पर मौत, तीसरा झुलसा.....

खेत में खेलते समय तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आये दो चचेरे भाई की मौत हो गई. एक बच्चे को बचा लिया गया. यह दर्दनाक हादसा गरियाबंद जिले के जोबा केराबाहरा का है. 

CG- 2 मासूम भाई की मौत: दर्दनाक हादसा, खेलते समय करंट की चपेट में आये 3 बच्चे, 2 बच्चों की मौके पर मौत, तीसरा झुलसा.....
CG- 2 मासूम भाई की मौत: दर्दनाक हादसा, खेलते समय करंट की चपेट में आये 3 बच्चे, 2 बच्चों की मौके पर मौत, तीसरा झुलसा.....

Chhattisgarh News, 2 innocent brother death, 3 children got electrocuted while playing

 

Gariaband News: खेत में खेलते समय तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आये दो चचेरे भाई की मौत हो गई. एक बच्चे को बचा लिया गया. यह दर्दनाक हादसा गरियाबंद जिले के जोबा केराबाहरा का है. 

 

गरियाबंद थाना क्षेत्र के जोबा केराबाहरा निवासी सेवा राम कश्यप, मुकेश कश्यप दोनों भाइयों के बच्चे खेत में खेलने गए थे.

 

इस दौरान वहां पहले से मौजूद अन्य एक बच्चा भी था. तीनों बच्चे खेलते-खेलते अचानक करंट की चपेट में आ गए. मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. तीसरे बच्चें को किसी तरह बचा लिया गया. मृतकों में 8 साल का दुर्गेश और 6 साल का संस्कार शामिल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. 

 

दोनों बच्चों को ज़िला अस्पताल लाया गया जहां दोनों बच्चो को मृत घोषित किया गया. परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.