CG - 2 की मौत BREAKING : तेज रफ्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक में निकले दो छात्रों को हाईवा ने कुचला,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम...

Death of CG-2 BREAKING: High speed wreaks havoc, two students who were out for morning walk were crushed by highway, angry villagers blocked the road...

CG - 2 की मौत BREAKING : तेज रफ्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक में निकले दो छात्रों को हाईवा ने कुचला,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम...
CG - 2 की मौत BREAKING : तेज रफ्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक में निकले दो छात्रों को हाईवा ने कुचला,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर निकलकर आ रही...मॉर्निंग वॉक में निकले दो छात्रों को रेत से भरे हाईवा ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम...

आपको बात दे की यह मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलोनी में रेत से भरी हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को कुचल दिया...दोनों छात्रों की मौत हो गई, ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया इधर सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है...पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र यादव 12 वर्ष पिता चोवा राम यादव और नीरज ध्रुव 12 वर्ष पिता आस कुमार रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, तभी रेत से भरी हाईवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई,नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर मौत हो गई,सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और चक्का जाम कर दिया, इधर जानकारी मिलते ही केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए हैं,लोगों का कहना है कि रेत से भरी हाईवा का कहर लगातार बना हुआ है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर निकलते हैं...

सलोनी सरपंच नरेश दीवान ने बताया कि दोनर क्षेत्र के खदान से रेत निकल रही है और बेलगाम हाईवा इधर से गुजरती है,रविवार सुबह एक हाईवा से दो बच्चों की मौत हो गई,ग्रामीण आक्रोशित हैं, ग्रामीणों ने कहा कि हम बड़ी कार्यवाही चाहते हैं।