CG - आदर्श ग्राम हरवेल के बाजार परिसर में बालक आश्रम, कन्या छात्रावास के विधार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया...

CG - आदर्श ग्राम हरवेल के बाजार परिसर में बालक आश्रम, कन्या छात्रावास के विधार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया...
CG - आदर्श ग्राम हरवेल के बाजार परिसर में बालक आश्रम, कन्या छात्रावास के विधार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया...

आदर्श ग्राम हरवेल के बाजार परिसर में बालक आश्रम, कन्या छात्रावास के विधार्थियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित बाजार परिसर प्रांगण में आज 29 सितम्बर रविवार को साफ सफाई अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 17 सितंबर, 2024 से 2अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा के बाजार परिसर एवं गांव के पारा मोहल्ले आस-पास में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया विधार्थियों के द्वारा बाजार परिसर के सभी तरफ सफाई किया गया गांवों में साफ सफाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन गोंडवाना भवन में भी ग्रामीणों को साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास अधीक्षक देववती नेताम, आदर्श बालक आश्रम अधीक्षक बी.एस.नेताम , युवा संगठन के सदस्य, विधार्थी मौजूद रहे।