छत्तीसगढ़ में भालुओं का आतंक 24 घंटे में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत 5 लोग घायल यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ में भालुओं का आतंक 24 घंटे में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत 5 लोग घायल यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ में भालुओं का आतंक 24 घंटे में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत 5 लोग घायल यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर

यूपी में भेड़ियों के आतंक के बीच अब छत्तीसगढ़ में भालुओं ने आतंक मचा रखा है। इसके चलते 24 घंटे में भालू के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए।यह मामला मरवाही रेंज के अलग-अलग गांवों का हैं।

भालू के हमले में 2 की मौत

जानकारी के मुताबिक अलग- अलग जिले के 2 लोगों की भालू के हमले में मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए।, ग्राम बेलझिरिया में बिहान लाल केवट की 13 साल बेटी विद्या केवट अपने घर से बकरी चराने खेत गई थी। इस दौरान शुक्रवार शाम को बच्ची का सामना भालू से हो गया। भालू ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके चेहरे और पीठ को बुरी तरह नोच डाला। इस हमले से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।शनिवार की सुबह इस आक्रामक भालू ने बेलझिरिया में तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि पिछले डेढ़ माह में मरवाही वन मंडल में भालू के 25 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इससे एक बार फिर मरवाही वन मंडल में जामवंत योजना पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इस पर जानकारों का कहना है कि जंगलों में लगातार पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे अवैध उत्खनन, वन संपदा पर मानवीय दखल के कारण भालू व अन्य जानवर लगातार आबादी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। इसके कारण पिछले कुछ दिनों में भालू आक्रामक हो गए हैं।