CG - बुजुर्ग की निर्मम हत्या : अज्ञात हमलावरों ने घर में घुस कर बुजुर्ग की निर्मम हत्या, लहूलुहान हालत में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस......
सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम लांजा से हत्या सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीती रात एक बुजुर्ग की घर में सोते वक्त हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।




बलौदाबाजार। सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम लांजा से हत्या सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीती रात एक बुजुर्ग की घर में सोते वक्त हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जब शत्रुहन जोशी (उम्र 65 वर्ष) अपने घर में सो रहा था, तब अज्ञात हमलावर घर में घुसे और हमला कर लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों की माने तो आरोपी और मृतक के घरवालों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी सूचना सिमगा थाना में भी दी गई थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को टाल दिया। इस बीच बुजर्ग की हत्या हो गई, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना प्रभारी सहित अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।