DA HIKE : पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,पेंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ा...अब इतना मिलेगा DA...
छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। वित्त विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के तहत पेंशनर्स को 1 जुलाई से 38 फीसदी डीए मिलेगा
DA HIKE: Great news for pensioners, the state government issued an order, dearness allowance of pensioners also increased
रायपुर 2 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। वित्त विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के तहत पेंशनर्स को 1 जुलाई से 38 फीसदी डीए मिलेगा, वहीं छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को 212 फीसदी डीए मिलेगा।


