प्रेमी ने दिया धोखा तो कॉल गर्ल रैकेट चलाने लगी महिला.... जिस बॉयफ्रेंड के लिए पति-बच्चे को छोड़ा... वो निकला बेवफा.... तो कॉलगर्ल बन गई सुमन.... खुला काले कारनामों का चिट्ठा.... बीवी के लिए गंदा धंधा करता था युवक....

Call Girl Racket When the lover cheated the woman started running the call girl racket

प्रेमी ने दिया धोखा तो कॉल गर्ल रैकेट चलाने लगी महिला.... जिस बॉयफ्रेंड के लिए पति-बच्चे को छोड़ा... वो निकला बेवफा.... तो कॉलगर्ल बन गई सुमन.... खुला काले कारनामों का चिट्ठा.... बीवी के लिए गंदा धंधा करता था युवक....

...

Call Girl Racket in Patna: सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में एक महिला को प्रेमी ने धोखा देकर छोड़ दिया तो वो कॉल गर्ल रैकेट चलाने लगी और खुद उसकी सरगना बन गई। पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट की संचालिका को गिरफ्तार किया है जिसने अब कई खुलासे किए हैं। मामले में पटना के वीवीआईपी इलाकों में कई अपार्टमेंट में चलने वाले सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। दो साल पहले रैकेट की संचालिका के प्रेमी ने किराये पर फ्लैट लिया था। पहले से शादीशुदा आरोपी महिला दो साल पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी। 

 

अचानक दोनों में अनबन हो गई और प्रेमी के अलग होने पर वह कॉल गर्ल रैकेट की संचालिका बन बैठी। उसने बताया कि प्रेमी ने धोखा दे दिया था। शुरू में आरोपी महिला अच्छा पैसा भी कमा रही थी। हालांकि इसके बाद बिहार में शराबबंदी लागू होने पर उसके ग्राहकों में कमी आने लगी। उसके बाद उसने अन्य प्रदेशों की लड़कियों को धंधे में उतारना शुरू किया। इस काले धंधे में दूसरी लड़की का साथ मिला, जो खुद बड़ी कॉल गर्ल थी। उसके बाद दोनों ने मिलकर नालंदा के एक महिला को भी गिरोह में शामिल किया और वो लड़कियों को फंसा-फंसा कर पटना लाने लगी। 

 

कॉल गर्ल के लिए एक ग्राहक से तीन हजार रुपये लिए जाते थे जिसमें आरोपी महिला एक हजार रुपये जगह मुहैया कराने के नाम पर लेती थी। बबीता भी इस गिरोह के लिए लड़कियां फंसा-फंसाकर लाने लगी। शिवानी की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन बबीता की तलाश पुलिस को अभी भी है। हैरान कर देने वाला मामला यह भी है कि इस केस में पुलिस ने धनंजय नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। धनंजय ने भी अपनी पत्नी को जबरन कॉल गर्ल बना दिया था और उसके लिए खुद कस्टमर लाता था। 

 

धनंजय भी गिरफ्तार किया जा चुका है। शुरू में उसका धंधा शबाब पर था। उसके पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं थी और पैसे की भी बहुत आमदनी होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसके ग्राहक कम होने लगे तो दूसरी लड़कियों को भी सुमन ने अपने साथ इस गंदे धंधे में उतारना शुरू कर दिया था। सुमन के धंधे में शिवानी भी उसकी मददगार बन गई थी।