CG में महिला की मिली जली हुई लाश: पति ने की आत्महत्या की कोशिश... महीनेभर पहले बच्चे की भी हुई थी मौत... आत्महत्या या हत्या?... जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh Crime News, Burnt dead body of woman found, Husband tried to commit suicide, Suicide or murder Police engaged in investigation, Balod

CG में महिला की मिली जली हुई लाश: पति ने की आत्महत्या की कोशिश... महीनेभर पहले बच्चे की भी हुई थी मौत... आत्महत्या या हत्या?... जांच में जुटी पुलिस......
CG में महिला की मिली जली हुई लाश: पति ने की आत्महत्या की कोशिश... महीनेभर पहले बच्चे की भी हुई थी मौत... आत्महत्या या हत्या?... जांच में जुटी पुलिस......

Chhattisgarh Crime News, Burnt dead body of woman found, Husband tried to commit suicide, Suicide or murder Police engaged in investigation

Balod: एक घर में 23 साल की विवाहित महिला की जली हुई लाश मिली है. महिला के शरीर पर मिट्टी तेल डला हुआ था और लाश 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी. मामला बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकापार का है. पत्नी की लाश देखकर पति भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

मृत महिला का नाम गीतेश्वरी साहू है. गीतेश्वरी की मौत का पता तब चला, जब उसका पति चंद्रकांत साहू घर लौटा. दरवाजा अंदर से बंद था. पति दीवार फांदकर घर के अंदर घुसा. घटना की सूचना पति ने परिजनों और बालोद थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. 2022 जनवरी में ही चंद्रकांत और गीतेश्वरी की शादी हुई थी. महीनेभर पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी मौत उसी दिन हो गई थी. 

 

अब एक महीने बाद मां की भी मौत हो गई. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद केस को आगे बढ़ाया जा सकेगा. ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने खुद आग लगाकर आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर उसे आग लगा दी है, ये कह पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने न तो धुआं देखा और न तो गीतेश्वरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज ही सुनी, इसलिए उन्हें घटना संदिग्ध लग रही है.