CG Posting ब्रेकिंग : IPS राजेश मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए डीजी जेल, एफएसएल भी संभालेंगे, आदेश जारी....
आईपीएस राजेश मिश्रा (सेवानिवृत्त) को डीजी जेल बनाया गया है। वे एफएसएल की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अब तक डीजी जेल की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पिल्ले (सेवानिवृत्त) को हटा दिया गया है।




रायपुर। आईपीएस राजेश मिश्रा (सेवानिवृत्त) को डीजी जेल बनाया गया है। वे एफएसएल की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अब तक डीजी जेल की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पिल्ले (सेवानिवृत्त) को हटा दिया गया है।
बता दें कि एक दिन पहले सेवानिवृत्त हुए आईपीएस राजेश मिश्रा को कुछ घंटे पहले ही संविदा नियुक्ति दी गई है। मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हांसिये पर ही रखा गया। सीनियर एडीजी होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय गुजार रहे हैं।
देखें आदेश की कॉपी