CG युवती की दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, माघी मेला देखकर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर पलटी….एक की मौत,10 घायल…20 से ज्यादा लोग थे सवार...
Tragic accident of CG girl: Tractor-trolley overturned, tractor full of people returning after seeing Maghi fair overturned….one killed, 10 injured…more than 20 people were on board…




Tragic accident of CG girl: Tractor-trolley overturned, tractor full of people returning after seeing Maghi fair overturned….one killed, 10 injured…more than 20 people were on board…
छत्तीसगढ़ धमतरी...ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया..हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई..मेले से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है, घायलों को उपचार हेतु धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है... ज्ञात हो कि रविवार को यह हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा के पास हुआ दर्दनाक हादसा...
आपको बता दे कि रुद्री मेले में शामिल होने के लिए ग्राम भोयना के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मेला घूमने गए थे मेला घूमने के बाद शाम के जब ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब गाड़ी ग्राम शकरपारा के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमे सवार ग्रामीण ट्राली के नीचे दब गए...मेला का दिन था तो रास्ते में अन्य लोगों की भी आवाजाही जारी था ,इसलिए तत्काल लोगों की मदद मिली और घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से निकाला गया,साथ ही अर्जुनी पुलिस को खबर कर दी गई...
जिसके बाद अर्जुनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस वैन एंबुलेंस हाइवे पेट्रोलिंग के जरिए घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया... बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है बाकी अन्य लोगों को मामूली चोट लगी है...घायलों में पुरुष महिला बच्चे शामिल है,घायलों का उपचार जिला अस्पताल धमतरी में जारी है।