CG- 17 लाख का सोना: लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोना की तस्करी... 2 गिरफ्तार.....

Large amount of gold smuggled from luxury car, Chhattisgarh, 2 arrested महासमुंद। महासमुन्द पुलिस ने चांदी के बाद सोना के अवैध तस्करी मामले में कार्यवाही की। मारूती सलेरियो से भारी मात्रा में सोना की तस्करी अमृतसर (पंजाब) का व्यक्ति कर रहा था। आरोपीयों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण 17041 नग कीमती करीबन 17,04,100/- रूपये जुमला कीमती 20 लाख रूपये का जप्त किया गया है। तस्करी करते 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मनप्रीत सिंह उम्र 30 वर्ष अमृतसर, पंजाब और वहाजउद्दीन उम्र 37 वर्ष रायपुर शामिल है। 

CG- 17 लाख का सोना: लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोना की तस्करी... 2 गिरफ्तार.....
CG- 17 लाख का सोना: लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोना की तस्करी... 2 गिरफ्तार.....

Large amount of gold smuggled from luxury car, Chhattisgarh, 2 arrested

 

महासमुंद। महासमुन्द पुलिस ने चांदी के बाद सोना के अवैध तस्करी मामले में कार्यवाही की। मारूती सलेरियो से भारी मात्रा में सोना की तस्करी अमृतसर (पंजाब) का व्यक्ति कर रहा था। आरोपीयों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण 17041 नग कीमती करीबन 17,04,100/- रूपये जुमला कीमती 20 लाख रूपये का जप्त किया गया है। तस्करी करते 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में मनप्रीत सिंह उम्र 30 वर्ष अमृतसर, पंजाब और वहाजउद्दीन उम्र 37 वर्ष रायपुर शामिल है। 

 

कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट फॉरेस्ट नाका टेमरी (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी खरियार रोड ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूती सलेरियों कार तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को फॉरेस्ट नाका टेमरी चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। 

जिनसे पूछताछ करने पर ड्राईवर के बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (01) मनप्रीत सिंह पिता हरदयाल सिंह उम्र 30 वर्ष सा. म.नं. 24 गली नंबर 02 ईश्वर नगर टी.टी. रोड अमृतसर थाना सुल्तानविंड जिला अमृतसर, पंजाब एवं वाहन चालक ने अपना नाम (02) वहाजउद्दीन पिता पीर मोम्मद उम्र 37 वर्ष सा. मौदहापारा वार्ड नं. 36 कल्लू गैरेज के बाजू रायपुर थाना मौदहापारा जिल रायपुर रहने वाले है। 

 

जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पास रखे काला बैंग रखा मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और बैग को खुलवाकर चेक कराने कहा गया तो चेक कराओ कहने पर सोना जडित नाक, कान, गला में पहनने वाला समान रखना बताया। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में सोना के विभिन्न आभूषण (कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, चैन लॉकेट) रखे मिला। 

 

उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार दोनो व्यक्तियों नें बताया कि उक्त सोने के आभूषण को अमृतसर पंजाब से लाना और छत्तीसगढ व उडिसा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में बेचना बताया। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से सोने के आभूषण के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। 

 

सोने के आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से सोने के आभूषण कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी - 16285 नग, गेहॅू दाना - 332 नग, चैन - 01 नग, लॉकेट - 423 नग कीमती करीबन 17,04,100/- रूपये एवं वाहन मारूती सलेरिया कार क्र0 CG 04 MZ 7131 सफेद रंग की कीमती करीबन 4,00,000 रूपये को जप्त कर थाना कोमाखान में इस्तागाशा क्रमांक 03/2022 धारा 41(1+4) जा.फौ., धारा 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा भेजने व विवेचना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।