CG - बस्तर के बेटे नवनीत चाँद के कार्य शैली से प्रभावित, कांकेर के युवाओं ने थामाँ जोगी कांग्रेस एवं मुक्ती मोर्चा का दामन...




बस्तर के बेटे नवनीत चाँद के कार्य शैली से प्रभावित, कांकेर के युवाओं ने थामाँ जोगी कांग्रेस एवं मुक्ती मोर्चा का दामन
काँकेर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद आज काँकेर पहुंचे,जहां निकाय और पंचायत चुनाव सहित जनमुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जिले के पार्टी अध्यक्ष व पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर में जिले के युवाओं ने पार्टी के नीतिरीती प्रभावित हो पार्टी में प्रवेश किया।