CG में महिला शिक्षाकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: नवविवाहिता को पति करता था प्रताड़ित... बोला- तुम मर जाओ मैं तुम्हारे बदले नौकरी करूंगा... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime, Female teacher committed suicide by hanging, Husband used to torture newly married woman, accused arrested




Chhattisgarh Crime, Female teacher committed suicide by hanging, Husband used to torture newly married woman, accused arrested
️जांजगीर-चांपा।️ दहेज और वेतन का पैसा के नाम पर प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को बलोदा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुँचाया। ️प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया था।️आरोपी पति रूद्रप्रताप यादव के विरूद्ध दहेज मृत्यु धारा 304बी, भादवि पंजीबद्ध किया गया।️ आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
मृतिका ललिता यादव उम्र 38 वर्ष निवासी खिसोरा जो लेवई मिडील स्कूल में शिक्षा कर्मी वर्ग 02 के पद कार्यरत थी। मृतिका की शादी आरोपी रूद्रप्रताप यादव से करीबन 05 वर्ष पूर्व हुयी थी दिनांक 14.01.23 को अपने घर के कमरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर थाना बलोदा में मर्ग कायम कर जांच की गई। मृतिका नव विवाहिता होने से उनके माता पिता एवं गवाहों का कथन लिया गया।
मृतिका का पति रूद्रप्रताप यादव उम्र 33 वर्ष निवासी खिसोरा मृतिका को किसी से बात नही करने देना तथा मृतिका के बैंक पास बुक एटीएम को अपने पास रखता था तथा खर्च के लिये पैसी भी नही देता था शराब पीकर मारपीट करता था जिस सम्बन्ध में मृतिका द्वारा अपनी मां को मृत्यु के एक दिन पूर्व फोन कर बतायी थी। आरोपी पति रूद्रप्रताप यादव द्वारा मृतिका से 05 लाख रूपये की मांग करना और तुम मर जाओंगे तो तुम्हारे जगह नौकरी करूंगा कहकर मृतिका को शरीरिक, मानसिक आर्थिक रूप से प्रताडित करता था।
नवविवाहिता दिनांक घटना को फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी रूद्रप्रताप यादव पिता धिरपाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा के विरूध्द धारा 304बी भादवि का अपराध कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे पेश कर जिला जेल जांजगीर दाखिल किया गया है।।