CG - नशे में पडोसी के साथ गुंडा गर्दी मारपीट करने वाले को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

CG - नशे में पडोसी के साथ गुंडा गर्दी मारपीट करने वाले को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार...
CG - नशे में पडोसी के साथ गुंडा गर्दी मारपीट करने वाले को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

नशे में पडोसी के साथ गुंडा गर्दी मारपीट करने वाले को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला 

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश 

नाम आरोपी :- गोलू नायक पिता गुरुबंधु उम्र 28 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर 

 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जमीन विवाद के चलते धारदार हथियार लहराकर अपने पडोसी के उपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

 

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में  प्रार्थीया श्रीमती गजमणि थाना बोधघाट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके मोहल्ले का रहने वाला गोलू नायक इसके मोहल्ले में स्थित सब्जी दुकान में आकर यहां दुकान क्यों लगाती है यहां से भाग ये मेरा जगह है कहकर दुकान में रखे सामान को फेंकने लगा प्रार्थीया द्वारा मना करने से अपने पास रखे धारदार हथियार बंडा को निकाल कर प्रार्थीया को दिखा कर लहराने लगा जिससे प्रार्थीया डर भागी और थाना आकर रिपोर्ट कराई है, रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा आरोपी गोलू नायक पिता गुरु बंधु निवासी नयामुण्डा जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- 

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उनि. -  अरुण मरकाम 

प्र.आर. - नितेश मेश्राम 

आरक्षक - राकेश मंडावी