शराब बेचेने वाले कोचिया को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी धरे गये आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया सलाखो के पीछे




पंडरिया/ दिनांक 31.07.2022 को मुखबीर से अलग-अलग सूचना मिला कि 02 व्यक्ति मोटर सायकल HF डिलक्स बिना नंबर काला हरा भूरा रंग में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा है इसी प्रकार से एक और मामले में एक व्यक्ति आत्मानंद स्कूल के सामने बड झाड़ के पास मेन रोड पंडरिया में भूरा रंग के बैग में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिये तत्पर है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. निकेश ऊर्फ गोगा भास्कर पिता पंचू राम भास्कर उम्र 33 साल साकिन सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 46 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180ml भरी हुई किमती 3680 रूपये के साथ धर दबोचा गया, इसी कडी में आरोपीगण 2. डेविड लहरे पिता भानू प्रसाद लहरे उम्र 22 साल 3. मुकेश दिलावर पिता दिपक दिलावर उम्र 20 साल साकिनान सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 45 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180ml भरी हुई किमती 3600 रूपये,एक नग मोटर सायकल HF डिलक्स बिना नंबर किमती 30000 पये जुमला किमती 33600रूपये के साथ धर दबोचा गया। (कुल जुमला 37280रूपये) जिस पर मौके में ही आरोपीगण को गिरफ्तार कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।