10 कावंड़ियों की मौत : डीजे के लिए गाड़ी में लगा जनरेटर बना काल…करेंट की चपेट में आ गया कावंड़ियों वाहन ,10 कावंड़ियों की मौके पर ही मौत ,17 अस्पताल में भर्ती….
Death of 10 Kavandis: The generator installed in the car for the DJ became a call भगवान शिव पर सावन समोबार के दिन जल चढ़ाने निकले शिव भक्तों का वाहन करेंट की चपेट में आ गया ।इस दुर्घटना में 10 कावंड़ियों की मौत की खबर आ रही है जबकि 17 को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।




Death of 10 Kavandis: The generator installed in the car for the DJ became a call
भगवान शिव पर सावन समोबार के दिन जल चढ़ाने निकले शिव भक्तों का वाहन करेंट की चपेट में आ गया ।इस दुर्घटना में 10 कावंड़ियों की मौत की खबर आ रही है जबकि 17 को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।(Death of 10 Kavandis:)
घटना पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में की है।ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक पिक अप में सवार होकर सभी कावंड़िये सावन सोमबार के दिन भगवान शिव और जल चढ़ाने जलपेश जा रहे थे तभी कूच बिहार के पास अचानक कावंड़ियों से भरा वाहन करेंट की चपेट में आ गया और अफरा तफरी मच गई। वाहन में तकरीबन 30 की संख्या में शिवभक्त सवार थे।10 की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाकी कांवड़ियों को भी काफी चोट आई है।घायलों को जलपाई गुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Death of 10 Kavandis:)
अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गयापश्चिम बंगाल (West bengal) के कूचबिहार (Cooch Behar) में देर रात एक पिकअप वैन में करंट (Current) दौड़ने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। वैन में रखे जेनरेटर के कारण शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ।(Death of 10 Kavandis:)