ब्रेकिंग न्यूज़: नगरी निकाय चुनाव को कांग्रेस ने पैसा और सत्ता का गलत उपयोग करके जीती........महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन का बड़ा बयान........ जानें क्या कहा कांग्रेस की जीत को लेकर........
नगरी निकाय में मतगणना में हुआ है बड़ी गड़बड़ी...
24/दिसंबर/2021 दुर्ग: नगरी निकाय चुनाव परिणाम को लेकर महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन ने दिया बड़ा बयान उन्होंने कहा“सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया गया है और जिस प्रकार से धनबल का प्रयोग किया गया है.कांग्रेस सरकार को हमेशा हार का डर रहता है इस कारण प्रत्यक्ष चुनाव नही करवाता है।नही तो अभी परिणाम कुछ और होता महापौर का चुनाव सीधा होता तो सभी नगरी निकाय में भाजपा की महापौर बनाना तय था।कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रही है पुलिस भाजपा कार्यकर्त्ताओं के ऊपर जबरदस्ती करते है एफआईआर सभी जगह कर्मचारि वर्ग परेशान अभी तक युवाओं का बेरोजगारी भत्ता का आता पता नही हैं।किसानों को हो रहें है।धन बेचने में समस्या जितना विकास काम अभी हो रहें है ओ सभी काम भाजपा शासन काल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पास किया था। नगरी निकाय चुनाव में जनता का जनादेश का आभार करती एवं धन्यवाद देती हूं...!!
