गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मे शामिल हुए डॉ विश्राम (करन ) धुर्वे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय महासचिव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता तखतपुर विधानसभा में दावेदारी की कयावद....

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मे शामिल हुए डॉ विश्राम (करन ) धुर्वे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय महासचिव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता तखतपुर विधानसभा में दावेदारी की कयावद....
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मे शामिल हुए डॉ विश्राम (करन ) धुर्वे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय महासचिव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता तखतपुर विधानसभा में दावेदारी की कयावद....

बिलासपुर//तखतपुर विधानसभा मे मिल सकती पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी...

बीते दिनों डॉ विश्राम (करन) धुर्वे और युवा नेता पहुचे बिलासपुर गोगपा राष्ट्रीय कार्यालय जहा गोगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम , राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम ने दिलाई पार्टी की सदस्यता साथ राजनितिक सुरुवात की सुभकामनाये दी.

मीडिया को बयान जारी करते हुए डॉ विश्राम (करन) धुर्वे ने बताया की सुरु से ही गोंडवाना आंदोलन से जुड़कर समाज हित मे कार्य किये है साथ ही अपनी राजनितिक सुरुवात की श्रेय हमेसा गोंडवाना रत्न दादा हिरा सिंह मरकाम को बताते है जिनकी स्पष्ट विचारधारा, और मानव समुदायिक आंदोलन को देखकर कही न कही पार्टी समाज से जुड़कर सुरु से काम कर रहे है

उन्होंने ये भी बताया की पूर्व मे गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश सचिव, साथ ही गोगपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रह चुके है मगर कही न कही कुछ परिवारिक कार्यों की वजह से पार्टी छोड़ना पड़ा मगर आज वो फिर राजनितिक पारी खेलने को तैयार इसलिए गोगपा से जुड़कर मानव हित आंदोलन को आगे बढ़ाने का का काम करेंगे

तथा हमेसा पार्टी के संविधान को निष्ठा से पालन कर समाज हित देश हित मुद्दों को हमेसा सरकार और सरकारी कर्मचारियों तक पंहुचा कर आम जनता को न्याय दिलाने का हमेसा प्रयास करेंगे क्योंकि वो मानते की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही मानव समुदाय हित मे काम करती है आगे भी हमेसा करती रहेगी

डॉ विश्राम करन धुर्वे अपना राजनितिक अनुभव बताते हुए कहते की कही न कही युवा पीढ़ी को आज राजनितिक रूप से मजबूत होना जरूरी क्योंकि राजनीती ही देश का भुत, भविष्य, वर्तमान तय करती है इसलिए युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा राजनीती से जोड़ने का प्रयास करेंगे और हमेसा देश हित समाज हित मे अपना योगदान देंगे!

कांग्रेस भाजपा जैसे बड़े दल पर लगाया बड़ा आरोप एक बयान जारी किया की कांग्रेस भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों ने हमेसा देश को लूटने का काम किया है साथ ही 75 सालो से देश मे इनकी अधिकतर राज्यों मे सरकार चल रही या चली भी तो भी कभी ये दोनों पार्टियां समाज समुदाय देश का भला नहीं कर पाए है उल्टा देश को विकास के नाम पर अरबो रूपये कर्ज मे डुबो दिए है विकास 75 सालो मे आज तक गांव नहीं पहुंच पाया न अच्छी स्कूल मिली, न कॉलेज, न यूनिवर्सिटी, ने ही स्वास्थ्य की कोई सुविधा दे पाई दोनों पार्टियां हमेसा अपने जेब भरने का काम किया है देश को विकास के नाम पर सिर्फ कर्ज दिया है जो कही न कही देश हित मे हमेसा नुकसान देह रहेगा

भाजपा कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियां तुच्छ राजनीती करते जो हमेसा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को जाति गत आदिवाशियों की पार्टी बताते मगर लगता भाजपा कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता भाग पीकर बयान जारी करते है गोंडवाना ये धरती है जो पुरे मानव समुदाय का जीवन केंद्र है जो हर जाति समुदाय धर्म का हमेसा सम्मान करते है साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ही "मानव मानव एक समान गोंडवाना मे सबको शिक्षा सबको काम " जैसे विचारधारा लेकर लगातार काम कर रही है जिनका आज तक कोई बड़ा कार्यालय नहीं बन पाया आज भी पार्टी पेड़ के निचे ही जनसभा और कार्यालय चलाती है

साथ ही अंत मे मीडिया को बयान देते हुए कहा की अंत मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संविधान और क़ानून का पालन करेंगे! गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव का आभार वयक्त किया साथ ही संदेश दिया की देश हित, समाज हित, पार्टी हित मे हमेसा काम करेंगे साथ ही भारत वर्ष के समस्त मानव समुदाय से आह्वान किया गोंडवाना आंदोलन से हर वर्ग के लोग जुड़कर काम करे मानव समुदाय हित मे काम करे और देश हित के लिए योगदान अहम होगा 

वार्ता मे शामिल रहे युवा नेता डॉ विश्राम करन धुर्वे, युवा नेता नरेश पोर्ते, राजू सिंह बैगा, दादू साहू, सदुम यादव आदि युवा नेता मौजूद रहे..सुनील ध्रुव दादा गोंड मैं सिर्फ बागी हु मनिष कटारा भील डॉ विश्राम करन धुर्वे सरोज सावन टेकाम अम्बालाल सरपोटा कोयतुर अवि मरकाम जोहार रक्षक सोनू कटारा भील अरविंद कौशिक नीतू उन्के