खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के निधन से प्रदेश में शोक लहर: खैरागढ़ पहुँचकर अमित जोगी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.... बोले, देवव्रत सिंह के निधन से स्तब्ध और निःशब्द हूँ.... जनता काँग्रेसियों ने दी देवव्रत सिंह को श्रद्धांजलि........




राजनांदगांव 5 नवंबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा भारतीय खाद्य निगम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनता काँग्रेसी विधायक देवव्रत सिंह के आज असामयिक व आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। जनता कांग्रेस ने इसे पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। इस दुःखद समाचार मिलने के पश्चात पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी तत्काल खैरागढ़ रवाना हुए एवं कमल विहार पैलेस खैरागढ़ में जाकर पार्थिव शरीर में पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस दौरान अमित जोगी ने कहा उनसे मेरे व्यक्तिगत सम्बंध 1998 से हैं। हमारी 25 दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी।हमेशा की तरह उन्होंने मेरा एक बड़े भाई की तरह मनोबल बढ़ाया था। आज जब कमल विहार पैलेस खैरागढ़ में मैंने विधायक और मेरे बड़े भाई देवव्रत सिंह को अपना आखरी सलाम दिया, तो मुझे लगातार इस बात का अहसास रहा कि पिछले वर्ष मैंने अपने पिता को खोया और इस वर्ष अपने बड़े भाई को खोया है। उन्होंने कहा मुझे याद है कि जब मेरे स्वर्गीय पिता 2000 में अपने मंत्रीमंडल का गठन कर रहे थे तब उन्होंने देवव्रत जी को एक युवा और पढ़ा-लिखा विधायक होने के नाते उसका हिस्सा बनने को कहा था किंतु देवव्रत जी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आपके ऊपर अभी कई प्रकार के प्रेशर होंगे, इसलिए आप मुझे युवा कार्यकर्ताओं के बीच काम करने का ही मौक़ा दें। इतने युवा, समझदार और अनुभवी नेता के अचानक चले जाने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बहुत बड़ा अधूरापन उत्पन्न हो गया है, जिसको आसानी से भरा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा मैं अपने परिवार और पार्टी की तरफ़ से विशेष रूप से ईश्वर से रानी साहिबा विभा सिंह और उनके प्यारे बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वो उन्हें इस अपार संकट का सामना करने के लिए सम्बल और संयम दें। अमित जोगी ने देवव्रत जी के अचानक ऐसे चले जाने पर जनाब सकीब लखनवी की एक नज्म करते हुए कहा "ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था, हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते।"
स्व देवव्रत सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पार्टी सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी, पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी, जेसीसी विधायक दल के नेता वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह, मीडिया चेयरमैन इकबाल अहमद रिजवी, महामंत्री महेश देवांगन, जिलाअध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन, हरिदास भारद्वाज, रामसिंह अग्रवाल , गीतांजली पटेल, रीति देशलहरे, भगवानू नायक, विशम्भर गुलहरे, प्रदीप साहू, एवज देवांगन, डॉ अनामिका पाल, उदय चरण बंजारे, रवि चंद्रवंशी, सरदार जरनैल सिंह भाटिया, जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी, कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष शमसुल आलम, कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा, लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, जिला सचिव विश्राम वर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, विक्रांत तिवारी, गजेंद्र देवांगन, संतोष गुप्ता, अनिल भारती, अजय पाल, निलेश चौहान, अश्विनी यदु, हरिदास भारद्वाज, रामसिंह अग्रवाल , गीतांजली पटेल, रामशंकर राय, दानिश रफ़ीक, नवनीत चाँद, सुजीत कर्मा, भरत कश्यप, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती रुकमणि साहू , श्रीमती संतोषी रात्रे, आशीष उपाध्याय , आदित्य डेविड, ईश्वर उपाध्याय , मुन्ना कुर्रे, श्रीमती नीतू उईके, अजय देवांगन, सन्नी होरा, विवेक कुमार, मन्सू निहाल, विक्रम नेताम, सुजीत डहरिया, नाथेला ध्रुव, दशमू तांडी, यशवंत पाटिल श्रद्धांजलि अर्पित की है।