CM आवास के पास मिला जिंदा बम शेल: अलर्ट के बाद इलाका किया गया सील... मचा हड़कंप....
Bomb found near CM house, bomb squad present at the spot डेस्क. चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास बम मिला. मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है. नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा की एक जिंदा बम बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जांच चल रही है. (Bomb found near Punjab CM Bhagwant Mann house in Chandigarh)




Bomb found near CM house, bomb squad present at the spot
डेस्क. चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास बम मिला. मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है. नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा की एक जिंदा बम बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जांच चल रही है. (Bomb found near Punjab CM Bhagwant Mann house in Chandigarh)
बताया जा रहा है कि अगर यह बम फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. समय रहते मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और बम को निष्क्रीय कर दिया. यह बम शेल मुख्यमंत्री के हैलीपैड के पास से बरामद हुआ. यह इलाका पूरी तरह से संवेदनशील जोन में आता है. चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के पास जिंदा बम शेल मिला. इसकी बरामदगी कंसल और नयागांव टी-प्वाइंट के पास से हुई. बम की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और फिर पूरे इलाके को सील कर दिया गया.