Famous Actor Arun Bali Passes Away: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का निधन... खलनायक, थ्री इडियट्स समेत कई फिल्मों में आए थे नजर......
Bollywood famous actor Arun Bali passes away, Was seen in many films including Khalnayak and 3 Idiots डेस्क. हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. बालीवूड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण बाली ने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. अरुण बाली के निधन से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग सदमें में हैं. कई सारे सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर शोक जाहिर किया है.




Bollywood famous actor Arun Bali passes away, Was seen in many films including Khalnayak and 3 Idiots
डेस्क. हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. बालीवूड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण बाली ने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. अरुण बाली के निधन से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग सदमें में हैं. कई सारे सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर शोक जाहिर किया है.
साथ ही लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अभिनेता अरुण बाली ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वो राजू बन गया जेंटलमैन,ष्फूल और अंगारे,खलनायक, थ्री इडियट्स और पानीपत के अलावा कई सारी फिल्मों में नजर आए. इन सभी फिल्मों में उनके पर्दे पर जिए गए किरदार को लोगों ने खूब सराहा था. इन फिल्मों के अलावा अरुण बाली ने कई फेमस टीवी सीरियल में भी काम किया था.
कुमकुम और बाबुल की दुआएं लेती जा अरुण बाली की दो फेमस टीवी सीरियल्स हैं. जिनमें जिए गए उनके किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.अरुण बाली न केवल एक शानदार अभिनेता थे बल्कि वो एक कमाल के इंसान भी थे. उनके बारे में ये कहा जाता है कि वो अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे.