Biswa Bhusan Harichandan: जानिए कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन, जो बनाए गए छतीसगढ़ के नए राज्यपाल…..

Biswa Bhusan Harichandan आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को अब छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है. विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे. साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो आंध्र प्रदेश में जनसंघ के महाचिव रहे थे.

Biswa Bhusan Harichandan: जानिए कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन, जो बनाए गए छतीसगढ़ के नए राज्यपाल…..
Biswa Bhusan Harichandan: जानिए कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन, जो बनाए गए छतीसगढ़ के नए राज्यपाल…..

Biswa Bhusan Harichandan

नया भारत डेस्क : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन  को अब छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है.  विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे. साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो आंध्र प्रदेश में जनसंघ के महाचिव रहे थे. इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. हरिचंदन आंध्र बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुकें है. उनका कार्यकाल 1980 से 1988 तक रहा था. वहीं साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

हरिचंदन ओडिशा BJP के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। ओडिशा के चिल्का और भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र से वह पांच बार विधायक भी रह चुके हैं।88 साल के विश्व भूषण हरिचंदन ने अपना राजनीतिक सफर 1971 में शुरू किया था। इस दौरान वह जनसंघ से जुड़े थे। इसके बाद हरिचंदन 1977 में जनता पार्टी के गठन तक जनसंघ के आंध्र प्रदेश के महासचिव रहे। यही नहीं वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं।

जन्म 3 अगस्त 1934

पत्नी सुपर्वा हरिचंदन

विधायक ओडिशा 1997 से 2009 तक