डॉक्टर का सम्मान:कोरोना काल में डॉक्टर निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका….शिक्षक नगर में सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षा, युवा कल्याण प्रभारी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच ने डॉक्टरों को किया सम्मानित…..

डॉक्टर का सम्मान:कोरोना काल में डॉक्टर निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका….शिक्षक नगर में सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षा, युवा कल्याण प्रभारी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच ने डॉक्टरों को किया सम्मानित…..

दुर्ग/ दिनांक 01.07.2021 खेलकूद, शिक्षा एवं युवा कल्याण प्रभारी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा डॉक्टरर्स डे के पावन पर्व पर शिक्षक नगर में निवासरत डॉक्टर श्री रमाकांत शर्मा, श्री निर्वाण कुमार तिवारी डॉक्टर कसारी मुकुन्द देवांगन एवं डॉ. गुप्ता का सम्मान करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक नगर स्थित श्री मैथलीशरण जी गुप्त वाचनालय में श्री मनदीप सिंह भाटिया की अध्यक्षता में प्रातः 9.30 ब सम्पान्न हुआ जिसमे श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात् उपस्थित सम्माननीय डाक्टरों का तिलक लगाकर एवं फूलमाला से स्वागत किया गया ।

इस उपलक्ष में डॉ. श्री रमाकांत शर्मा जी द्वारा अपने उद्बोधन में गीत प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित समस्त सदस्यगण आनंदित हो गये। डॉ. कसारी जी द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी वरिष्ठ सदस्यों का इलाज मेरे द्वारा निशुल्क किया जावेगा।


 डॉ. तिवारी जी द्वारा भी अपने स्वरचित कविता प्रस्तुत किया गया। श्री कलीराम यादव पूर्व प्राचार्य द्वारा भी डॉक्टरों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज डॉक्टर भगवान के स्वरूप है। उपस्थित डाक्टरों को छाता एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।

अंत में कोराना से काल कवलित हुए वरिष्ठ साथी स्व श्री कौशल प्रसाद यादव श्री गुलमा मुनीर खान एवं कतिपय डॉक्टरों को श्रद्धाजली अर्पत की गई। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य गण सर्व श्री नरेन्द्र ताम्रकार ईश्वरी टिकरिहा, राजकुमार पन्सारी देवानंद ताम्रकार रुजनिश वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, मुस्ताक अलि अनिल तिवारी जीवनलाल चन्द्राकर कलीराम यादव मधुर सोनी (चिन्टु) एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे