अच्छी खबर: SBI, HDFC और केनरा बैंक के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले.... बैंकों ने दिया ये तोहफा.... पढ़िए बड़ी खुशखबरी....

Big news for customers of SBI HDFC and Canara Bank Got this gift from banks

अच्छी खबर: SBI, HDFC और केनरा बैंक के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले.... बैंकों ने दिया ये तोहफा.... पढ़िए बड़ी खुशखबरी....

नई दिल्ली। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के बाद अब केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अलग-अलग टाइम पीरियड वाली फिक्स डिपाजिट (FD) पर 0.25 प्रतिशत तक ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. 

जानें अलग-अलग एफडी पर मिलने वाला ब्याज

केनरा बैंक ने एक बयान में कहा है कि एक साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि 2-3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.20 फीसदी और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी कर दी गई है जो पहले 5.25 फीसदी थी.

सीनियर सिटीजंस को मिलेगा ज्यादा ब्याज

केनरा बैंक ने जानकारी दी है कि 5-10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 फीसदी कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटीजंस को सभी अवधि की मियादी जमाओं पर 0.50 फीसदी यानी आधा फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

SBI में FD पर मिलने वाला ब्याज

7 दिन से 45 दिन तक-----2.90 %
46 दिन से 179 दिन तक-----3.90 %
180 दिन से 210 दिन तक-----4.40 %
211 दिन से 1 साल से कम के लिए-----4.40 %
1 साल से अधिक और दो साल से कम के लिए-----5.10 %
2 साल से अधिक और 3 साल से कम के लिए-----5.20 %
3 साल से अधिक और 5 साल से कम के लिए-----5.45 %
5 साल से 10 साल तक के लिए-----5.50 %

HDFC में FD पर मिलने वाला ब्याज

7 से 14 दिन तक-----2.50 %
15 से 29 दिन तक-----2.50 %
30 से 45 दिन तक-----3.00 %
46 दिन से 60 दिन तक-----3.00 %
61 दिन से 90 दिन तक-----3.00 %
91 दिन से 6 महीने तक-----3.50 %
6 महीना 1 दिन से 9 महीने तक----4.40%
9 महीना 1 दिन से 1 साल से कम के लिए----4.40%
1 साल तक के लिए----5.00%
1 साल 1 दिन से 2 साल तक के लिए----5.00%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक के लिए----5.20%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक के लिए----5.45%
5 साल 1  दिन से 10 साल तक के लिए-----5.60 %

अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी

केनरा बैंक की तरफ से 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत कर दी गई है, जो पहले 5.25 फीसदी थी. बैंक की तरफ से कहा गया कि 5-10 साल की सावधि जमा पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन को सभी एफडी पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.

आरडी पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ाया

आपको बता दें पिछले दिनों एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया है. एसबीआई ने 20 फरवरी को रिकरिंग डिपाजिट की दरों में भी बदलाव किया था.