Employees News : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 25% की वृद्धि, प्रस्ताव को मंजूरी, भत्ते-एरियर का भी लाभ…

कोल इंडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए ट्रेड यूनियन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दे दी है।इसके तहत एक जुलाई 2021 से न्यूनतम गारंटीकृत लाभ का 19 प्रतिशत बेसिक, वेरिएबल डियरनेस अलाउंस (VDA), स्पेशल डियरनेस अलाउंस (एसडीए) और हाजारी भत्ता के अलावा सभी भत्तों में 25% वृद्धि की गई है।

Employees News : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 25% की वृद्धि, प्रस्ताव को मंजूरी, भत्ते-एरियर का भी लाभ…
Employees News : कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, वेतन में 25% की वृद्धि, प्रस्ताव को मंजूरी, भत्ते-एरियर का भी लाभ…

Employees Wage Revision Agreement :देश के लाखों कोयला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।केन्द्र सरकार ने कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे CIL और SCCL के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जो एक जुलाई 2021 से कंपनी के वेतनमान पर थे।(Employees Wage Revision Agreement)

कोयला मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कोल इंडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए ट्रेड यूनियन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दे दी है।इसके तहत एक जुलाई 2021 से न्यूनतम गारंटीकृत लाभ का 19 प्रतिशत बेसिक, वेरिएबल डियरनेस अलाउंस (VDA), स्पेशल डियरनेस अलाउंस (एसडीए) और हाजारी भत्ता के अलावा सभी भत्तों में 25% वृद्धि की गई है।

कोयला मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी 21 महीने के एरियर के लिए 9,252.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ऐसे में वेतन में बढ़ोतरी के इस एलान के बाद वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18% घटकर 5,528 करोड़ रुपये हो गया है।कोल इंडिया को भेजे गए एक मैसेज में मंत्रालय ने कहा कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच एनसीडब्ल्यूए-11 के लिए हुए एमओयू (सहमति पत्र) की पुष्टि की गई है।(Employees Wage Revision Agreement)

 

कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ

इधर, साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (SECL) समेत कोल इंडिया के विभिन्न खदानों में कार्यरत 2.50 लाख कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। वेतन का जुलाई के प्रथम सप्ताह में भुगतान किया जाएगा।इसमें केटेगरी-1 के कर्मी काे 43677.45 रुपए दिए जाएंगे। वहीं सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी काे 71030.56 रुपए। सुपरवाइजरी ग्रेड के कर्मी के वेतन में 23,228.04 रुपए मिलेंगे। नया वेतनमान 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। 1 जुलाई 2021 के बेसिक का 2.3% हाउस रेंट अलाउंस, 11.25% अंडरग्राउंड अलाउंस,5% स्पेशल अलाउंस मिलेगा और बेसिक पे का 1% बिजली बिल कटेगा। अटेंडेंस बोनस प्रत्येक 3 महीने में बेसिक पे का 10% और 30 जून 2021 के वेतन का 19% MGB मिलेगा। बेसिक पे में 3 प्रतिशत का प्रति वर्ष बढ़ोतरी हाेगी।इसके अलावा नर्सिंग अलाउंस 1 जून 2023 से प्रभावी हाेगा।(Employees Wage Revision Agreement)