Bank FD Rates: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्राइवेट बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज़, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न...

Bank FD Rates: Great news for customers! Private bank has again increased the interest, know how much return you will get now... Bank FD Rates: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्राइवेट बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज़, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न...

Bank FD Rates: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्राइवेट बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज़, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न...
Bank FD Rates: ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्राइवेट बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज़, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न...

Bank FD Rates :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) रेपो रेट ( Repo Rate ) में बढ़ोतरी के बाद कई सरकारी और निजी बैंकों (Private Banks ) ने भी FD की ब्याज दरों ( Interest Rate ) में बढ़ोतरी की है ! निजी क्षेत्र के ऋणदाता साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने ₹2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 20 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. (Bank FD Rates)

परिवर्तन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है जो आम जनता के लिए 2.65% से 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15% और 6.50% के बीच है. साउथ इंडियन बैंक में, एक साल की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर अब अधिकतम नियमित ब्याज दर 7.00% और वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए 7.50% है. (Bank FD Rates)

1 साल की FD पर 7.5% तक ब्याज :

साउथ इंडियन बैंक में, एक साल की मैच्योरिटी की अवधि वाली डिपॉजिट पर अब वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.00 फीसदी और 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, 7 दिन और 30 दिन के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, 31 और 90 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.25 फीसदी ब्याज दर होगी. बैंक अब 91 दिन से 99 दिन के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Bank FD Rates)

दूसरी तरफ, 100 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी हो गई है. वहीं, 101 दिन से 180 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी ब्याज दर होगी. उधर, 181 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर 4.60 फीसदी ब्याज दर होगी.

वहीं, एक साल की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.50 फीसदी हो गई है. जबकि, एक साल और एक दिन के टेन्योर वाली एफडी पर अब 7.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. साउथ इंडियन बैंक में 1 साल 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी ब्याज दर होगी. जबकि, 30 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Bank FD Rates)

5 साल की FD पर कितना ब्याज?

उधर, पांच साल से कम की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर होगी. वहीं, पांच साल या ज्यादा और 10 साल तक वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक समेत बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज में बदलाव किया है. नई दरें 21 दिसंबर, 2022 से लागू हैं. (Bank FD Rates)