iPhone 13 Pro Max: मात्र 6 हजार रूपए में घर ले आइये iphone 13 Pro Max, खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं ग्राहक, जाने कहाँ मिल रहा है ऑफ़र...
iPhone 13 Pro Max: Bring home the iPhone 13 Pro Max for just Rs 6,000, customers are clamoring to buy, don't know where the offer is available... iPhone 13 Pro Max: मात्र 6 हजार रूपए में घर ले आइये iphone 13 Pro Max, खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं ग्राहक, जाने कहाँ मिल रहा है ऑफ़र...




iPhone 13 Pro Max on E-Marketplace :
नया भारत डेस्क : भारत में लोगों के बीच iPhone की सबसे ज्यादा मांग रहती है। आईफोन को खरीदने के लिए लोग बावले रहते हैं। इतना ही नहीं जब भी इसका कोई मॉडल मार्केट में लॉन्च होता है, तो लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं और मार्केट में इसकी चर्चा भी खूब रहती है बता दें कि हाल ही में iPhone 14 सीरीज में मार्केट में उतार दिया गया है और इसके सेल भी शुरू की जा चुकी है. हालांकि जो लोग थोड़े पैसे बचाना चाहते हैं वो अभी iPhone 13 सीरीज के 13 Pro Max को खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार के आसपास है. लेकिन एक प्लेटफॉर्म ऐसा है जहां पर लाखों का ये स्मार्टफोन सिर्फ 6 हजार में बेचा जा रहा है और ग्राहक इसे खरीद रहे हैं. (iPhone 13 Pro Max on E-Marketplace)
कौन सा है ये प्लेटफॉर्म
iPhone 13 Pro Max को फेसबुक के मार्केट प्लेस पर बेचा जा रहा है, ये एक ऐसा माध्यम है जहां पर सेलर्स अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं. हालांकि iPhone 13 Pro Max का इतनी कम कीमत पर बिकना किसी अचम्भे से कम नहीं है. लोग इसे ऑर्डर करते हैं और ये उनके घर पर डिलीवर किया जाता है. अगर आप भी इसे खरीदने जा रहे थे तो आपको थोड़ा ठहरने की जरूरत है क्योंकि इस iPhone 13 Pro Max को खरीदना आपको चपत लगा सकता है. (iPhone 13 Pro Max on E-Marketplace)
भूलकर भी इसे ना खरीदें ग्राहक
ग्राहकों को इस आईफोन मॉडल को खरीदने से बचना चाहिए और उसके पीछे का कारण यह है कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर मिलने वाले ज्यादातर आईफोन मॉडल नकली होते हैं. इनमें आपको एंड्राइड दिया जाता है जबकि आईफोन आईओएस प्लेटफॉर्म पर चलते हैं. देखने में इनका लुक आईफोन के टॉप मॉडल जैसा ही दिखाई देता है लेकिन जब आप इन्हें इस्तेमाल करेंगे तो इनका कैमरा इनका डिस्प्ले और इनकी बैटरी आपको यह अपने आप ही बता देगी कि यह नकली है. भले ही यह कम कीमत में मिलता है लेकिन फिर भी इसे खरीदना आप को चपत लगा सकता है क्योंकि यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन से भी बदतर तरीके से काम करते हैं. (iPhone 13 Pro Max on E-Marketplace)