CG: दोस्त की बहन पर बुरी नियत, भाई ने युवक को बुलाकर पिलाई शराब, नशा चढ़ने पर कर दिया ये, रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिली लाश....
Bad intention on friend's sister, brother called the young man and made him drink liquor, he did this after getting drunk, dead body found in the bushes along the railway track, Bad intention on friend's sister brother killed young man




नयाभारत डेस्क। दोस्त की हत्या कर लाश को रेल्वे ट्रेक किनारे झाडियो मे छिपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बहन पर बुरी नजर रखने पर भाई ने शराब पीला कर स्टील के शॉकप से वार कर मौत के घाट उतर दिया। बिलासपुर जिले के सिरगिटटी थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी उम्र 20 साल को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। सिरगिटटी ओवरब्रिज के नीचे रेल्वे ट्रेक के पास एक लाश पडी मिली थी।
सूचना पर थाना सिरगिटटी मे मर्ग क्रमांक 73/2024 दर्ज कर तत्काल एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम व सिरगिटटी पुलिस द्वारा मौके का बारिकी से मुआयना किया गया. अज्ञात मृतक की मृत्यु संदेहास्पत परिस्थितियो मे होना पाया गया। लाश की पहचान हेतु आस पास के लोगो से पुछताछ करने पर लाश की पहचान संजय राजपूत पिता शिषुपाल सिंह उम्र 20 साल निवासी सुलतानपुर फरुकाबाद उत्तर प्रदेश के रुप मे हुई। संजय राजपूत सिरगिटटी के साई प्लास्टिक फेक्ट्री मे विगत 9-10 महीने से कार्य कर रहा था और फेक्ट्री मे ही अकेला निवास करता था।
पुछताछ पर पता चला कि मृतक के पास एक मोटर सायकल भी था. घटना स्थल मे मिली लाश के पास कोई पहचान पत्र और उसका मोटर सायकल भी नही मिला था, जिससे पुलिस को घटना पर संदेह उत्पन्न हुआ। हालात से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम बनाकर लगातार आसपास लगे सीसीटीव्ही फूटेज खंगाला गया। लगातार सूचना संकलन पर पता चला कि मृतक के साथ आखरी बार अविनाश मानिकपुरी को देखा गया है, तत्काल संदेही को तलब कर उससे पुछताछ शुरु की गई।
प्रारंभ मे अविनाश पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहा था, उसकी बताई बातो को तस्दीक करने पर गलत पाई जा रही थी, जिससे पुलिस का शक गहराता जा रहा था, हिकमतअमली से पुछताछ करने पर आरोपी अविनाश मानिकपुरी टूट गया और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
छोटी बहन पर बुरी नजर
आरोपी बताया कि संजय राजपूत कुछ दिनो से उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रख रहा था, तीन चार दिन पूर्व ही आरोपी ने संजय राजपूत को फिर से छोटी बहन पर गलत नियत डालते देखा, तब से आरोपी ने मृतक को मारने का प्लान तैयार कर लिया था और घटना वाले दिन मृतक को साथ मे शराब पीला कर सिरगिटटी ओवर ब्रिज के नीचे रेल्वे ट्रेक के पास ले गया, जहा पहले से छिपा कर रखे स्टील के शॅाकप से वार कर आरोपी ने संजय राजपूत की हत्या कर दी और उसकी मोटर सायकल और मोबाईल को लेकर वहा से चला गया। सिरगिटटी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक मोटर सायकल व मोबाईल को बरामद कर लिया गया है और आरोपी अविनाश मानिकपुरी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।