CG- शराब के लिए बाप का कत्ल: लोटाभर शराब पीने के बाद भी और मांग रहा था बेटा... पिता ने मना किया तो बीच आंगन में मार डाला बेटा... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Father Murdered For Alcohol, Son Arrested सूरजपुर। बेटे ने शराब के लिए पिता की हत्या कर दी। हत्यारे पुत्र को थाना विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरस्वतीपुर का मामला है। घर के आंगन में बेटा अर्जून सिंह के द्वारा पिता फेंकू सिंह से मारपीट कर हत्या किया गया। देवनाथ तथा अर्जुन, फेंकू सिंह व 1 अन्य व्यक्ति चारों फेंकू सिंह के आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे। 

CG- शराब के लिए बाप का कत्ल: लोटाभर शराब पीने के बाद भी और मांग रहा था बेटा... पिता ने मना किया तो बीच आंगन में मार डाला बेटा... फिर जो हुआ.....
CG- शराब के लिए बाप का कत्ल: लोटाभर शराब पीने के बाद भी और मांग रहा था बेटा... पिता ने मना किया तो बीच आंगन में मार डाला बेटा... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Father Murdered For Alcohol, Son Arrested

 

सूरजपुर। बेटे ने शराब के लिए पिता की हत्या कर दी। हत्यारे पुत्र को थाना विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरस्वतीपुर का मामला है। घर के आंगन में बेटा अर्जून सिंह के द्वारा पिता फेंकू सिंह से मारपीट कर हत्या किया गया। देवनाथ तथा अर्जुन, फेंकू सिंह व 1 अन्य व्यक्ति चारों फेंकू सिंह के आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे। 

 

फेंकू के द्वारा एक लोटा शराब निकाला। जिसे अर्जुन के द्वारा पूरा पी लिया गया। तब फेंकू के द्वारा अर्जुन को कहा गया कि पूरा शराब पीना था तो दोनों को लेकर क्यों आए हो, कहकर घर से आधा लोटा शराब लाया जिसे ठाकुर, फेंकू व 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा सेवन कर लिये अर्जुन को पीने को नहीं दिए जिस कारण अर्जुन नाराज होकर अपने पिता से शराब की मांग कर शराब खत्म होने की बात पर अपने पिता फेंकू सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अधजले लकड़ी व दरवाजा के हटका से मारपीट कर हत्या कर दिया।

 

सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर एसपी सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने प्रकरण के आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। थाना विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी अर्जुन सिंह पिता स्व. फेंकू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी सरस्वतीपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।