CG 2 मौतें: आसमान से आई आफत.... आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत.... परिवार में छाया मातम....घर के बहार अचानक बिजली गिरी....2 की मौत ,6 घायल.....




.......
महासमुंद 31 दिसंबर 2021। पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर प्रदेश में हो रही और ओलावृष्टि ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कहीं घर धंस गये हैं, तो कहीं फसलें बरबाद हो गयी है। इन सबके बीच महासमुंद से एक दर्दनाक खबर आ रही है। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गयी है। घटना महासमुंद के गूढ़मार की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जिले में जोरदार बारिश हो रही थी, इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर रही थी। अचानक से एक घर पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में एक ही परिवार के दो बच्चे आ गये। घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गयी। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। घायलों मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द में ईलाज जारी है । मृतक में यश कुमार (8) , हर्ष कुमार (6) शामिल हैं। गम्भीर रूप से घायलों में नरेश यादव, प्यारी बाई व भामिनी यादव, सभी ग्राम अरंड, महासमुंद एक ही परिवार से हैं