CG में झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म: तांत्रिक बोला- तंत्र क्रिया से जान खतरे में डाल दूंगा, धमकी देकर किया रेप, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Woman raped on pretext of exorcism, Accused arrested, Bilaspur News

CG में झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म: तांत्रिक बोला- तंत्र क्रिया से जान खतरे में डाल दूंगा, धमकी देकर किया रेप, फिर जो हुआ.....
CG में झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म: तांत्रिक बोला- तंत्र क्रिया से जान खतरे में डाल दूंगा, धमकी देकर किया रेप, फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Crime, Woman raped on pretext of exorcism, Accused arrested 

Bilaspur News: झाड-फूंक के बहाने तथा तंत्र क्रियाओ से जान को खतरे में डाल दूंगा की धमकी देकर पीडिता के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी नंद कुमार रोहिदास पिता नेम सिंह उम्र 50 साल निवासी पोंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का मामला है। प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02 वर्ष पूर्व इसकी बड़ी बहन की तबीयत खराब होने पर घर वालों के द्वारा आरोपी नंद कुमार को झाड़-फूंक के लिए बुलाया गया था। 

आरोपी नंदकुमार सूर्यवंशी इसके घर में आकर बड़ी बहन का झाड़-फूंक करता रहा। इसी बीच आरोपी के द्वारा प्रार्थीया को परेशान करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया। प्रार्थीया द्वारा मना किये जाने पर आरोपी के द्वारा डराया व धमकाया जाता था कि वह अपनी तंत्र कियाओं से इसके माता, भाई की जान को खतरे में डाल दूंगा कहकर आरोपी द्वारा वर्ष 2021 से लगातार इसके साथ जबरन शारीरिक शोषण किया है।

सीपत पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्ग दर्शन पर फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी दौरान प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।